इस भारतीय खिलाड़ी को है विश्वास की ipl में नही होगा बॉल टेम्परिंग मामला 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने गुरुवार को कहा कि क्रिकेट की दुनिया को झकझोरने वाले ‘गेंद छेड़छाड़ विवाद’ का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हाल ही में एक शर्मनाक घटना से पूरा क्रिकेट जगत को जखजोर कर दिया हैै बता दे कि हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीीच हुए तीसरे टेस्ट मेंंच के तीसरे दीन ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्मिथ ओर वार्नर ने कैमरन बैनक्रॉफ्ट के जरिये गेंद से छेड़छाड़ की थी 

 गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की जांच के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से एक साल के लिए जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. आपको बताते चले कि BCCI  ने अभी स्टीव स्मिथ ओर वार्नर को IPL से बाहर का रास्ता दिखा दिया 
अब स्मिथ ओर वार्नर इस IPL में खेलते हुए नही दिख पाएँगे
पार्थिव ने आरसीबी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यशाली है, लेकिन आईपीएल काफी बड़ा ब्रांड है. यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है कि जिसमें कई युवा और सीनियर खिलाड़ी वर्षों से खेल रहे हैं. आईपीएल से बाहर हुए प्रकरण का असर इस पर नहीं पड़ेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में हूं. आईसीसी और सीए ने इस पर फैसला लिया है…. अभी मेरा ध्यान इस बात पर है कि आरसीबी कैसे जीतेगी और इसमें मैं कैसे योगदान दूं.’’