बॉल टेम्परिंग विवाद स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बैन, लगा एक साल का प्रतिबंध, बैनक्रॉफ्ट को मिली यह सजा
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद काफी बड़ा हो गया है।बॉल टैम्‍परिंग विवाद में ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज क्रिकेटर स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
ये दोनों प्लेयर्स IPL में भी कप्तानी करते हैं, इनमें से स्मिथ जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं वहीं वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं।इसके अलावा कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा
-- तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बेनक्रॉफ्ट को अपनी पैंट से कुछ पीले रंग की चीज रखते हुए कैमरे में कैद किया गया। उस वक्त साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का 43वां ओवर चल रहा था।
- पीले रंग की चीज देखने पर अंपायर ने उनसे पूछा तो बेनक्रॉफ्ट ने अपनी जेब से कोई दूसरा पाउच निकाला जो चश्मे रखने के पैकेट जैसा लग रहा था। जिसके बाद अंपायर को कोई शक नहीं हुआ और गेम दोबारा शुरू कर दिया।